आह को चाहिये एक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक.
आशिकी सब्र तलब और तमन्ना बेताब,
दिल का क्या रंग करूं, खून-ऐ-जिगर होने तक.
हमने माना की तगाफुल न करोगे लेकिन,
ख़ाक हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक.
परतवे-खुर से है शबनम को, फना की तालीम,
मैं भी हूँ, एक इनायत की नज़र होने तक.
गम-ऐ-हस्ती का असद किससे हो जुज्मर्ग इलाज,
शमा हर रंग में जलती है, सहर होने तक.
Sunday, March 16, 2008
ग़ालिब (५)- आह को चाहिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment